मलेशिया भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है.भारी बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मलेशिया में रविवार को 22,000 से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से सुरक्षित निकाला गया.
भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गई हैं, कई शहरी इलाके जलमग्न हो गए. भीषण बाढ़ की वजह से कई जगह सड़के टूट गई हैं जिससे हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं.
मलेशिया के एक आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक आठ राज्यों और क्षेत्रों में लगभग 22,000 बाढ़ पीड़ितों को उनकी मूल जगह से दूसरी जगह ले जाया गया है.
देश के सबसे अमीर राज्य माने जाने वाले सेलांगोर से करीब 5000 से अधिक लोग बाढ़ की वजह से अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं. सेलांगोर देश की राजधानी कुआलालंपुर के नजदीक ही है.