Saturday , November 23 2024

फिरोजाबाद जसराना पुलिस ने लूट एवं चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्त किये गिरफतार*

*जसराना पुलिस ने लूट एवं चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्त किये गिरफतार*

*पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने वार्ता कर किया खुलासा*

*बरामदगी में जनपद के भिन्न स्थानों से लूट एवं चोरी का चार लाख 73 हजार सहित सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान बरामद*

फिरोजाबाद-थाना जसराना क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में दिन ब दिन बढ रहीं
चोरी की घटनाओं को लेकर एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में थाना जसराना पुलिस टीम ने लूट एवं चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफतार करने के साथ उनके कब्जे से जनपद के भिन्न भिन्न स्थानों से लूट एवं चोरी के कुल चार लाख 73 हजार रूपये, सोने चांदी के आभूषण, 12 गैस सिलेंडर, अन्य सामान व अवैध असलाह मय कारतूस सहित बरामद किये गये। इस संबंध में पुलिस लाइन सभागार में हुई वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जसराना थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में रखे सिलेंडर गेहूं आदि की चोरियां तेजी से शुरू हो गयी थीं। जिसको लेकर थाना प्रभारी जसराना फतेहबहादुर सिंह भदौरिया ने अपनी टीम संग तीन लोगों को माधव ढाबा एटा से मुखबिर की सूचना पर गिरफतार कर लिया। जिनके नाम जीतेश ठाकुर उर्फ कचरा उर्फ जेटू पुत्र रामनिवास निवासी ईशेपुर नोरथा थाना सिकन्दराऊ जनपद हाथरस, धासू उर्फ रमाकांत पुत्र नरेश यादव निवासी नगला खुशहाल थाना जसराना, नीलेश यादव पुत्र जितेंद्र निवासी उस्मानपुर जसराना बताये गये। जिनके पास से बरामदगी में बैंक चोरी से चार लाख चालीस हजार रूपये अभियुक्त जीतेश के कब्जे से, तीस हजार रूपये शराब के ठेके की चोरी से बरामद अभियुक्त नीलेश व जीतेश से, एक सोने की अंगूठी व चांदी की पायल तीन हजार रूपये अभियुक्त नीलेश के कब्जे से, 12 सिलेंडर जो विभिन्न स्कूलों से अभियुक्तगणों ने चोरी किये, नौ बोरी गेहूँ जो सरकारी स्कूलों से चोरी की गईं, एक इनवर्टर बैट्री, एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस अभियुक्त नीलेश के कब्जे से, एक तमंचा 315 बोर दो कारतूस अभियुक्त जीतेश के कब्जे से बरामद किये गये। अन्य प्रकाश में आये अभियुक्तों की तलाश जारी है।