Saturday , October 19 2024

बाराबंकी रामनगर पुलिस ने लापता लवकुश की हत्या करने वाले भाभी देवर को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*रामनगर पुलिस ने लापता लवकुश की हत्या करने वाले भाभी देवर को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

रामनगर बाराबंकी थाना रामनगर की पुलिस ने ग्राम भैरमपुर के कई दिनों से लापता लवकुश जायसवाल के घटना का पर्दाफाश रामनगर पुलिस ने कर दिया है। हत्या करने वाली महिला और देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।यह हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी।रामनगर थाने पर पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुये पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने बताया कि मृतक लवकुश जायसवाल ग्राम अमोली कला में स्थित दारू ठेके के बगल में कैंटीन चलाते थे।वह 24 नवंबर को देर रात जब घर नहीं पहुंचे तो उसकी पत्नी आराधना जायसवाल ने थाने पर 25 नवंबर को गुमशुदगी का मामला पंजीकृत कराया था।पुनः आराधना ने अमोली कला निवासी एक अज्ञात महिला और उसके देवर पर अपने पति के अपहरण का मुकदमा 8 दिसम्बर को दर्ज कराया था।जिसकी विवेचना पुलिस कर रही थी।थाने के विवेचक एस एस आई संजय सिंह व सर्विलान्स के जरिये यह तथ्य प्रकाश में आया कि अमोली कला निवासिनी प्रतिभा सिंह पत्नी रितेश सिंह का गायब हुये लवकुश जायसवाल के साथ अवैद्म समबंध थे।यह बात जब प्रतिभा के देवर सर्वेश सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह को पता चली तो उसने लवकुश को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।24 नवंबर की रात घर पर उसने देखा कि दोनों लोग सो रहे थे जिसे देखकर सर्वेश सिह ने लवकुश को मार डालने के लिए सिलबट्टा से उनके सिर पर वार कर दिया।इसके बाद भाभी और देवर ने तकिया से मुह ढककर मिल कर उनकी हत्या कर दी।सर्वेश सिंह ने पुलिस को बताया कि लवकुश के 12 टुकड़े करके बोरियो में भरकर सरयू नदी में फेंक दिया है।मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह धर्मेंद्र मिश्रा हेड कांस्टेबल प्रकाश यादव बृजेश कुमार अनुभव कुमार महिला कांस्टेबल प्रीति यादव रुचि यादव ने अभियुक्तों को लखनऊ जाते समय चौकाघाट मोड से पकड़ कर उनकी निशानदेही पर घटनास्थल अमोली कला ले जाकर हत्या की प्रामाणिकता के आधार पर दोनों लोगो को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना को स्वीकार करते हुये घटना से संबंधित साक्ष्य पुलिस दल को उपलब्ध कराये।पुलिस ने हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये दोनो अभियुक्तो को जेल भेज दिया।