Saturday , November 23 2024

सोने-चांदी में निवेश करने के सुनेहरा मौका, सोना 54 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 48737 रुपये पर पहुँच

अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (20 December) को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज सोना 54 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 48737 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को सोना 48791 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमत में भी नरमी देखी जा रही है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोना 9 रुपये की गिरावट के साथ 48585 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है, जबकि चांदी 535 रुपये की गिरावट के साथ 61602 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48737 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 48542 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44643 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36553 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28511 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अमेरिका में सोने का कारोबार 1.39 डॉलर की तेजी के साथ 1801.90 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 22.33 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।