Saturday , November 23 2024

फटा दूध भी आपकी त्वचा को दिला सकता हैं ग्लोविंग निखार, बस एक बार पढ़े ये खबर व जानिए कैसे

दूध फट जाने पर आमतौर पर हम पनीर या छेना बना लेते हैं या फिर उसे खराब समझकर फेंक देते हैं, हालांकि इस बात से कई लोग अंजान है कि फटा हुआ दूध हमारी त्वचा के लिए भी लाभदायक साबित हो सकता है।

इस नुस्खे को बताने वाले कहते हैं कि फटे दूध की मदद से घर में ही एक तरह का सीरम बनाकर त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सीरम से चेहरे पर दुगना निखार आता है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका और इससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं…

किन किन चीजों की पड़ेगी जरूरत एक कप कच्‍चा दूध, आधा नींबू, एक चुटकी हल्‍दी, एक चम्‍मच ग्‍लिसरीन, एक चुटकी नमक.

इस तरह बनाएं सीरमफेस सीरम बनाने के लिए एक कप दूध में आधा नींबू निचोड़ लें और अच्‍छी तरह से फेंटकर इसे आधे घंटे के करीब इसी तरह छोड़ दें. जब यह दूध फट जाए तो एक कटोरी में फटे दूध को छानें और उसके पानी में एक चुटकी नमक, 1 चम्‍मच ग्‍लिसरीन, 1 चुटकी हल्‍दी डालकर अच्‍छी तरह से मिलाएं. एक ग्‍लास के बोतल में इसे भर लें. इस फेस सीरम को फ्रिज में रखकर इसे दो से तीन दिनों तक प्रयोग कर सकते हैं. आप इसे छोटे स्‍प्रे बोतल में भी स्‍टोर कर रख सकते हैं.