Saturday , November 23 2024

हमीरपुर- मौरंग माफिया एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर कर रहे अवैध खनन, नदी में जमकर गरज रही प्रतिबंधित भारीभरकम मशीने

हमीरपुर- मौरंग माफिया एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर कर रहे अवैध खनन, नदी में जमकर गरज रही प्रतिबंधित भारीभरकम मशीने

हमीरपुर में अवैध खनन का कार्य जोरो पर हैं, जिहा हम बात कर रहे हैं, हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र स्थित रिरुआ बसरिया खंड सं0 22/14 की जहा पर कुछ खनन माफिया सरकार की खनन नीतियों पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं, खनन में प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनों का प्रयोग कर खदानो में खनन कर रहे हैं, साथ ही नदी की जल धारा से भी खुलेआम छेड़छाड़ कर खनन के नीतियों की धज्ज्यिां उडा कर खनन माफिया मौरम खनन का खेल बेखौफ तरीकें से खेल रहे हैं, वही खनन माफिया जिला प्रशासन की परवाह किए बगैर भारी भरकम पोकलैंड मशीनों से खदान में खनन करने में लगे हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी खनिज विभाग व स्थानीय प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ नजर आ रहा है।

पूरा मामला हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र के रिरूआ बसरिया में संचालित खंड संख्या 22/14 का हैं, जहाँ एन जी टी की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही हैं, आपको बता दे कि बेतवा नदी की जल धारा को प्रभावित कर नदी की बीच जल धारा में जोरो से खनन किया जा रहा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के सख्त आदेश हैं, की भारी भरकर पोकलैंड मशीनों से खनन में कार्य न किया जाये, लेकिन खनन माफिया जिला प्रशासन और एन जी टी को खुलेआम ठेंगा दिखा कर खनन करते नजर आ रहे है, वही खनन माफिया करीब आधा दर्जन भारीभरकम पोकलैंड मशीनों को बीच नदी में लगाकर खनन कार्य कर रहे है, सबसे बड़ी बात तो ये हैं कि, जिला हमीरपुर में अवैध खनन को लेकर पहले से ही सीबीआई जाँच चल रही हैं लेकिन उसका भी कोई खौफ खनन माफियाओ पर नहीं रहा, वही आपको बताते चले कि शासन के निर्देश पर ओवरलोडिंग रोकने के लिए लगाए गयी तीसरी आंख पर भी खनन माफियाओं द्वरा पर्दा डालकर ओवरलोडिंग और एनआर का खेल बेखौफ होकर चलता रहता हैं। जिससे प्रतिदिन शासन को लाखों के राजस्व की क्षति हो रही है। लेकिन इसके बाद भी शायद मौरम खदानों में गरजती इन भारी भरकम मशीनों की ओर देखना जिम्मेदार अधिकारियों को गवारा नहीं हैं। वहीं इन खदानों से निकलने वाले मौरम से ओवरलोड वाहनो के कारण सडके गढडों में तब्दील हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसके बाद भी खनिज विभाग व स्थानीय प्रशासन गहरी नींद में सोया नजर आ रहा है, मजे की बात तो यह है कि क्षेत्रीय थानों के सामने से दिनभर मौरम से लदे ओवरलोड ट्रक फर्राटा भरते हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती, फिलहाल जब इस मामले में *(एस डी एम सरीला खालिद अंजुम)* से बात की गई, तो उन्होंने तत्काल जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।