देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस से कुछ ही घंटे पहले महिंद्रा ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी XUV700 को भारत में लॉन्च कर दिया है।स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स से लैस इस कार की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं, जो इसके एमएक्स गैसोलीन (MX Gasoline) 5-सीटर वैरिएंट की है।
महिंद्रा ने किसी भी 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन मॉडल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किसी भी वेरिएंट की कीमत की घोषणा नहीं की है. इसलिए उन लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा जो एक्सयूवी 700 के सभी वेरिएंट की कीमतों को जानना चाहते थे .
Mahindra ने XUV700 एसयूवी को MX और AdrenoX कॉन्फिगरेशन में 5 और 7 सीटर में अनवील्ड किया है. जिसके तीन वेरिएंट कंपनी AX3, AX5 और टॉप स्पेक AX7 को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है.
XUV700 वायरलेस चार्जिंग, 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम, फ्लश फिटिंग हैंडल, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटरिंग और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ वैकल्पिक पैक भी पेश करेगी।
महिंद्रा की फ्लैगशिप XUV700 MX और AX सीरीज़ में उपलब्ध होगी। जिसमें फिलहाल 5-सीटर MX, AX3 और AX5 ट्रिम्स की कीमतों का खुलासा किया गया है। वहीं बाकी वेरिएंट की कीमत की घोषणा भी कंपनी जल्द करेगी।