Friday , November 22 2024

क्रिसमस और नए साल के जश्न के बीच चीन कर रहा 1.3 करोड़ लोगों को घर में कैद करने की तैयारी

कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के असाधारण प्रसार ने दुनिया में चिंता की लहर दौड़ा दी है। अचानक कोविड-19 संक्रमण के 52 केस मिलने पर चीन 1.30 करोड़ की आबादी वाले शिआन शहर में अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन लगा दिया है।

चीन में चार फरवरी से विंटर ओलंपिक खेल शुरू होने हैं। शिआन और आसपास के इलाकों में प्रतिबंधों के तहत एक घर से दो दिन में एक बार केवल एक व्यक्ति जरूरी खरीदारी के लिए बाहर निकल सकता है।
उधर, ब्रिटेन में रिकॉर्ड 1,06,122 केस दर्ज होने के बाद नए साल के आयोजनों पर रोक लगाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ब्रिटेन के प्रांत वेल्स की सरकार ने तो क्रिसमस के एक दिन बाद से अनिश्चितकाल तक के लिए घर और बाहर 6 लोगों से ज्यादा एकत्र होने पर रोक लगा दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मार्च-2020 जा चुका है और हमें अब ओमिक्रॉन से लड़ना है और हम मुकाबले को तैयार हैं। बाइडन ने एक संबोधन में कहा, टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। घर पर ही टेस्ट के लिए सरकार 50 करोड़ किटें मुफ्त बांटेगी।