जनवरी में अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया फरवरी में कैरेबियाई टीम की मेजबानी करेगी। वेस्टइंडीज लंबे वक्त के बाद भारत आ रही है।
कैरेबियाई टीम भारत में टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। यह दौरान करीब 15-20 दिन लंबा होगा। इस अंतराल में दोनों सीमित ओवरों की सीरीज पूरी कर ली जाएंगी।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में होगा। वहीं दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें जयपुर जाएंगी जहां 9 फरवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी को पहले टी-20 मैच के साथ शुरु होगी। ये मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी-20 18 फरवरी को वाइजैग में होगा। तीसरा और आखिरी टी-20 तिरुवनंतपुरम में 20 फरवरी को आयोजित होगा।