Saturday , October 19 2024

मैनपुरी पेड़ काट रहा युवक आया हाईटेंशन करंट की चपेट में

अस्पताल में तोड़फोड़ और स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट करने का ग्रामीणों पर लगाते हुए दी थाना पर तहरीर

ग्रामीणों का स्वास्थ्यकर्मियों पर आरोप

पहले लकड़ी काटो, फिर दवा लो

जिसके बाद पेड़ काट रहा युवक आया हाईटेंशन करंट की चपेट में

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव सहारा स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक युवक जो पड़ोसी गांव का था। अस्पताल परिसर में खड़े नीम के पेड़ से डाली काट रहा था। जिसके बाद डाली 11000 लाइन की चपेट में आ गई ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और नीचे गिर गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे उठाकर इलाज किया जिला अस्पताल भेज दिया। गुस्साए गांव के लोगों ने अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। साथ ही तोड़फोड़ कर युवक से लकडी जवरन कटाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामले की सूचना पर थाना पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल को इलाज हेतु आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाया गया है। मामले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजलपुर निवासी चंद्रपाल शर्मा पुत्र रामसनेही उम्र 35 वर्ष दवा लेने अस्पताल सहारा गया था। जहां वह अस्पताल के गेट के बाहर नीम के पेड़ से एक टहनी को जाकर काटने लगा। परिवार की लोगों तथा अस्पताल के लोगों के अनुसार बताया कि अस्पताल के स्टाफ ने यह कहा कि पहले इस नीम की डाली को काटो फिर उसके बाद दवाई देंगे। बताया गया कि चंद्रपाल बेहद सीधा स्वभाव का है। उसकी पत्नी कई महीने पूर्व चली गई है। उसका एक छोटा लड़का विशाल ही है। वह लकड़ी काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा ही था कि टहनी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे उसे करंट लग गया और वह नीचे गिर गया। जैसे ही वह नीचे गिरा तो वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया। गांव के लोगों के इस बात की खबर लगी तो कई लोग अस्पताल पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में सहारा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ राजेश चंद्र दुबे पुत्र विश्वनाथ निवासी सुल्तानगंज ने तहरीर दी कि उन्हें व उनके वार्ड वाय रामअवतार पुत्र राजाराम निवासी वीलो व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्वीपर मुकेश पुत्र दामोदर निवासी रकरी को गांव कुन्जलपुर के कौशल अजय कुमार आदि लोग वह जब दवा दे रहे थे तो अस्पताल में और हंगामा किया। सभी लोगों के साथ मारपीट की। साथ ही सामान की तोड़फोड़ कर दी। मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है। थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया।