Saturday , November 23 2024

Ind vs SA: कल से होगा दोनों टीमो के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज, जानिए आखिर किसकी होगी जीत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट रविवार को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में शुरू हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका एक ऐसा देश है जहां भारत ने अभी तक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज नहीं की है।

हालांकि, भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट की पहली पारी में प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, बेउरान हेंड्रिक्स का शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमण है और वे आसानी से रन बनाने नहीं देंगे।

पिछली कुछ सीरीज से, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर फोकस रहा है। दोनों से एक ठोस पारी की उम्मीद है। लंबे वक्त से इन दोनों दिग्गजों का बल्ला नहीं चला है। रहाणे को खराब फाॅर्म के चलते उप कप्तान से भी हाथ धोना पड़ा। कप्तान विराट कोहली भी सूखे की स्थिति में हैं क्योंकि उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में आया था।

साउथ अफ्रीकी टीम
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, सरेल इरवी, कीगन पीटरसन, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेन्सन, वियान मुलडर, प्रेनेलन सुब्रेयन, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरेने, रयान रिकेल्टन, कगिसो रबाडा, बेउरन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ग्लेनटन स्टुरमैन, सिसांडा मगला, डुआने ओलिवियर।

भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, प्रियांक पांचाल, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।