Saturday , October 19 2024

औरैया,भाजपा प्रदेश में नफरत फैलाने का काम कर रही- सपा राष्ट्रीय सचिव

औरैया,भाजपा प्रदेश में नफरत फैलाने का काम कर रही- सपा राष्ट्रीय सचिव

*शहर के एक प्रतिष्ठान में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर किए आरोप-प्रत्यारोप*

ए, के, सिंह संवाददाता
*औरैया।* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शनिवार को औरैया में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे, इससे पूर्व उन्होंने दिबियापुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर प्रेसवार्ता की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अबकी बार अखिलेश सरकार आ रही है। उन्होंने महंगाई को भगाने, बीजेपी को हराने, कानून व्यवस्था ध्वस्त होने तथा घोटालों का बोलबाला होने के साथ ही भाजपा की विज्ञापन में चमक बताई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 5 साल तक कुछ भी नहीं किया, वही बीजेपी सिर्फ हिंदू मुसलमान के बीच खाई बनाकर प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप किए हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार शनिवार को औरैया पहुंचे। जहां पर उन्होंने दिबियापुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन पर जो विश्वास व भरोसा किया है। इसके लिए वह पार्टी को जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में समाजवादी पार्टी का सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा। बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए पूरे 5 साल में आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया, जो भी काम किए वह सपा सरकार में शुरू की गई थी। बीजेपी सिर्फ हिंदू मुसलमान के बीच खाई बनाकर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ रही है। लोगों के बीच भाईचारे को खत्म कर रही है। भाजपा सरकार गांव गरीब और किसान विरोधी है। महंगाई से लोगों का बुरा हाल है। बेरोजगारी की वजह से प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। सरकार सिर्फ विज्ञापनों पर चल रही है। रोज पूरे प्रदेश में सरकार के गली-गांव वाली नई-नई होल्डिंग्स लगाई जाती है। टीवी चैनलों और अखबारों में विज्ञापन के नाम पर यह सरकार पानी की तरह पैसा बहा आ रही है। 5 साल में लोगों का को ना तो बेड मिले और ना ही दबाएं। ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसीवर इंजेक्शन के लिए भी लोग तरसते रहे। अस्पतालों ने एक-एक दिन में लोगों की हजारों-लाखों के बिल बनाकर दिनदहाड़े लूट की,पर सरकार मूकदर्शक बनी रही। इतना ही नहीं सरकार ने भी वेंटिलेटर और ऑक्सीमीटर की खरीद में जमकर लूट की। हर घर नल से जल देने की योजना अभी शुरू भी नहीं हुई , और हजारों करोड़ों का घोटाला हो गया। पूरे 5 साल भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और घोटालों का बोलबाला रहा। सीएम से लेकर पीएम तक शिकायतें होती रही। उनकी पार्टी ने विधान परिषद में भी घोटालों पर आवाज बुलंद की, पर मजाल क्या कि सरकार ने किसी की जांच तक कराई हो। भाजपा सरकार में मंत्री और अफसर मालामाल हुए, और जनता बेहाल हुई। वह जनता से अपील करते हैं कि महंगाई को भगाना है, बीजेपी को हराना है व बेरोजगारी दूर करनी है तो सपा को जिताना है। 2022 में चुनाव गांव गरीब और किसान की खुशहाली के लिए समाजवादी पार्टी को जिताए, और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के नेतागण सपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश ओझा, बृजेंद्र गुप्ता उर्फ गुड्डू दादा, अखिलेश सक्सेना, अजय अग्रवाल, विकास सक्सेना, रामपाल यादव, गनेश सिंह व धर्मेंद्र यादव समेत अन्य सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।