*इटावा एसएसपी ने थाने का निरीक्षण कर चुनावी तैयारियों को परखा*
जसवन्तनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी चुनाव को शांतिपूर्वक कराने को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है।
शनिवार को एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने सैफई थाने में पहुंच कर निरीक्षण कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखा।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद तारिक से अपराध व उन पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रख रखाव देखा।
अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कार्य पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक से कहा कि अपराधी,गुंडा तत्व हिस्ट्रीशीटर,असामाजिक तत्वों की पहचान कर संबंधित धाराओं में जेल भेजे व निगरानी रजिस्टर तैयार करे।
इसी थाने में पहुंचे फरियादियों से बात की। उन्होंने पुलिस के बारे में फरियादियों से फीडबैक भी लिया।
उसके बाद थाना क्षेत्र के ग्राम गींजा पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ का जायजा लिया।
इसी प्रकार थाना वैदपुरा में पहुंच कर कार्यवाहक प्रभारी सुबोध सहाय से चुनाव को लेकर जानकारी ली तथा दिशा निर्देश दिए।