Monday , October 21 2024

इटावा भरथना  ढोल नंगाडों सुगन्धित पुष्प वर्षा के साथ छोला मन्दिर प्रांगण में भ्रमण को निकली श्री साँई बाबा की पालकी

भरथना

ढोल नंगाडों व  रंग-बिरंगे सुगन्धित पुष्पों की वर्षा के साथ छोला मन्दिर प्रांगण में भ्रमण को निकली श्री साँई बाबा की पालकी पदयात्रा के दौरान भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई, श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों ने साँई बाबा का पूजन अर्चन कर उनका गुणगान किया तथा भक्त साँई की ध्वनियों पर जमकर थिरके।

कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) के प्रांगण में स्थापित श्री साँई धाम के 17वें वार्षिकोत्सव के पावन अवसर श्री साँई बाबा की पालकी पदयात्रा ने मन्दिर प्रांगण में भ्रमण किया। पालकी भ्रमण के दौरान सैकडों महिला-पुरूष साँई भक्तों ने बाबा की पालकी को कन्धा देकर पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण जगत के सर्वमनोरथ पूर्ण होने की कामना की। बाबा की पालकी का शुभारम्भ विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न मंगल स्नान व पूजन अर्चन के उपरान्त भक्तों के दर्शनार्थ छोला मन्दिर प्रांगण में भ्रमण को निकाली गई। पालकी में मौजूद भक्तजनों ने साँई बाबा के गगनभेदी जयघोषों से समूचा मन्दिर प्रांगण साँई की भक्ति से गुंजायमान कर दिया।

पालकी के दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, रूपकिशोर गुप्ता (रूपे), डा0 अजय दुबे, संजीव श्रीवास्तव, विकास दीक्षित (दीपू), राजेन्द्र अवस्थी, डा0 अभिषेक दुबे, डा0 अभिनव दुबे, श्याम वर्मा, पप्पू वर्मा, किशन श्रीवास्तव, सतीश यादव, डा0 सतेन्द्र यादव, अमित मिश्रा, दीपू अवस्थी, सतीश यादव, वावन पोरवाल, गजेन्द्र सिंह, रामजी भदौरिया, आशीष पोरवाल, सुरेन्द्र दुबे सहित सैकडों समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।