Saturday , October 19 2024

साल 2022 में देखने को मिलेंगे WhatsApp में ये जबर्दस्त फीचर्स, आप भी डालिए एक नजर

वॉट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग एप है। कंपनी लगातार नए-नए अपडेट्स देकर यूजर्स को फीसर्च दे रही हैं। इस साल वॉट्सएप में कई नए फीचर्स आए हैं। अब एप पर जरिए यूपीआई, वीडियो-ऑडियो कॉल आदि कई सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

1. नोटिफिकेशन रिपीट फीचर

टेलीग्राम एप में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो फिलहाल वॉट्सएप में नहीं है। रिपीट नोटिफिकेशन का इस्तेमाल कुछ खास चैट्स के लिए कर सकते हैं। जिससे नोटिफिकेशन्स निर्धारित समय पर मिल जाएं।

2. वॉट्सएप पे बटन पर बदलाव

वॉट्सएप ने इस साल यूपीआई सर्विस शुरू की है। इस फीचर का नाम वॉट्सएप पे है। ये फीचर अच्छा है, लेकिन इसका बटन जिस जगह है। वहां चैट पर मीडिया फाइल्स अपलोड करने का भी बटन होता था।

3. अकाउंट ऑटो डिलीट

टेलीग्राम में एक फीचर है। जिसमें यूजर्स अपने अकाउंट पर सेल्फ डिस्ट्रक्ट टाइमर लगा सकते हैं। जिसके हिसाब से एप पर यूजर का अकाउंट ऑटोमैटिक डिलीट हो जाता है। अगर किसी ने तीन महीने का टाइम लिमिट लगाया है।