Saturday , October 19 2024

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू होगी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज, भारतीय टीम के आगे होगी ये बड़ी चुनौती

टीम इंडिया आज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है. भारतीय टीम इसके बाद इसी दौरे पर तीन ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

इस दौरे के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. लेकिन टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका करियर अब लगभग खत्म हो गया है.  जाधव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जिसके बाद इस टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

खराब प्रदर्शन के बाद केदार जाधव को अब उनकी आईपीएल टीम ने भी ड्रॉप कर दिया है. आईपीएल के पहले फेज की ही तरह दूसरे फेज में भी जाधव का बल्ला बिल्कुल नहीं चल पाया था. जिसके बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया. बता दें कि जाधव को एमएस धोनी की टीम सीएसके ने भी खराब प्रदर्शन के लिए ड्रॉप कर दिया था. ऐसे में अब उनके करियर पर खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है.

केधार जाधव की टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा खराब खेलने वाली टीम रही. 14 मैचों में से इस टीम को 11 में हार का सामना करना पड़ा है और प्लेऑफ की रेस से भी ये टीम सबसे पहले बाहर हुई थी. ये आईपीएल इतिहास में पहला ही मौका है