Monday , October 21 2024

इटावा भारत विकास परिषद “समर्पण” शाखा द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया*

*भारत विकास परिषद “समर्पण” शाखा द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया*

जसवंतनगर: भारत विकास परिषद “समर्पण” शाखा द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कमला वाटिका परिसर में आयोजित हुआ। इस नेत्र शिविर में करीब तीन सौ से अधिक मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करायी। एक सौ से अधिक मरीजो को मोतियाबिंद ऑपरेशन को किया चिन्हित। शिविर में आंखों के चश्मे की एवं नेत्र रोगों की जांच डॉ. एम.अली खान के नेतृत्व में हुई।

अध्यक्ष समर्पण शाखा राजकमल जैन व  प्रांतीय व कार्यक्रम प्रभारी उमाकांत श्रीवास्तव ने बताया है कि इस शिविर में तीन सौ से ज्यादा मरीजों नेअपनी नेत्र जांच करवाई। इनमे आधी से ज्यादा वृद्ध महिलाएं व पुरुष शामिल थे। 110 मरीजों को मोतियाबिंद, नाखून आदि रोगों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है । इस अवसर पर डॉ. दिलीप शाक्य व पुनीत गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि मरीज ऑपरेशन के लिए भिन्न-भिन्न तारीखों में जाएंगे। सभी मरीजों का ऑपरेशन समर्पण परिवार द्वारा निशुल्क सुधा आई एंड मल्टी केयर सेंटर इटावा में किया जाएगा।इस अवसर पर करन सिंह वर्मा, आनंद गुप्ता, मनोज कुमार जैन, मथुरा प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार चौरसिया, गोपाल गुप्ता, गुंजन सक्सैना, निकेतन जैन, सुमित सविता, अंकित पाल, विमलेश शाक्य, विकास गुप्ता, कुलदीप वर्मा, राजकुमार शर्मा, अशोक कुमार, महेश चंद्र गुप्ता, रामेश्वर दयाल आदि ने नेत्र रोगियों का विशेष रुप से सहयोग किया।