Monday , October 21 2024

इटावा तहसीलदार भरथना मोनालिसा जौहरी ने सरकारी चकरोडो से अवैध कब्जा हटवाया*

*तहसीलदार भरथना मोनालिसा जौहरी ने सरकारी चकरोडो से अवैध कब्जा हटवाया*
*अवैध कब्जेदारों में मचा हड़कंप*

*इटावा* तहसीलदार भरथना मोनालिसा जौहरी को शिकायत मिली कि ग्राम खितौरा के चकमार्ग संख्या 34,20, 688,839,348 जो कि राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग के रूप में दर्ज है पर ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर रखा था तथा चकमार्ग से ग्राम वासियों का निकलना मुश्किल हो गया था। *शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए तहसीलदार भरथना मोनालिसा जौहरी राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम साथ लेकर मौके पर पहुँच गईं* तथा सरकारी चकरोडो का स्वयं सत्यापन करना शुरू कर दिया जिसमें कुछ चकमार्गो पर अवैध कब्जा पाया। *सरकारी चकरोडो पर अवैध कब्जा देख तहसीलदार का पारा चढ़ गया और तहसीलदार मोनालिसा ने क्षेत्रीय लेखपाल को जमकर फटकार लगाई तथा सरकारी चकरोडो से तत्काल जेसीबी के माध्यम से अवैध कब्जा हटवा दिया* तहसीलदार की त्वरित कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा रहा।वहीं तहसीलदार की इस कार्यवाही से ग्रामवासियों ने उनकी प्रशंसा की।
*तहसीलदार भरथना मोनालिसा जौहरी ने बताया* कि आज खितौरा में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाया है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी दशा में वर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने कहा कि भविष्य में मेरे द्वारा लगातार ग्रामो में जाकर स्वयं सरकारी भूमि का सत्यापन किया जाएगा।यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी