केंद्रीय वित्त मंत्री को जीएसटी में संशोधन करने के लिये व्यापार मण्डल ने ज्ञापन दिया
ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी को दिया व्यापार मण्डल ने ज्ञापन
सरकार अपने वादे पर रहे कायम जीएसटी की बढ़ाई दरे वापस ले
इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आव्हान पर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सम्बोधित ज्ञापन जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर हरी लाल प्रजापति को जीएसटी कार्यालय में सौपा। जिसमे कहा गया जीएसटी विभाग द्रारा लगातार आवश्यक वस्तुओं पर कर की दरें बड़ाई जा रही है जिससे व्यापार चौपट होने की कगार पर है।
जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा पैकिंग के लिए तैयार की जाने वाले बॉक्स पर जीएसटी 12 परसेंट से बढ़ाकर 18 परसेंट कर दी गई है, आम जनता के इस्तेमाल में आने वाले फुटवेयर पर जीएसटी की दरें 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी गई है, कपड़े रेडीमेड में होजरी पर 5 परसेंट से जीएसटी की दरें बढ़ाकर 12 परसेंट कर दी गई है उसे वापस लिया जाये।