Saturday , October 19 2024

औरैया,विभिन्न मांगों को लेकर अध्यापकों ने सौंपा ज्ञापन*

औरैया,विभिन्न मांगों को लेकर अध्यापकों ने सौंपा ज्ञापन*

फफूंद (औरैया) 28 दिसंबर शिक्षकों की वेतन एरियर संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला अध्यक्ष अखिलेश चंद यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती चंदना राम इकबाल यादव वाह वित्त एवं लेखाधिकारी श्री प्रदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शीतकालीन अवकाश में कोई भी प्रशिक्षण या अन्य शैक्षणिक कार्य ना करवाए जाएं। कंपोजिट ग्रांट की किश्त शीघ्र एस एम सी खातों में भेजी जाए। 68500 69000 मैं नियुक्त अध्यापकों की वेतन एरियर का भुगतान शीघ्रता से कराया जाए। निलंबित अनुपस्थित या चुनाव संबंधी कार्यों में रोके गए अध्यापकों के वेतन शीघ्र निर्गत कराए जाएं। बोनस का भुगतान शीघ्र कराया जाए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आए अध्यापकों का 2 माह का वेतन एरियर शीघ्र दिलाया जाए। दिसंबर माह का वेतन 1 जनवरी को दिलवाया जाए।कन्वर्जन कास्ट सीख रही खातों में भिजवाईजाए।31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे अध्यापकों की पत्रावली शीघ्र तैयारी तैयार करवा कर 31 मार्च को भुगतान सुनिश्चित किया। जाए विकलांग शिक्षकों के रुके हुए वेतन एरियर का भुगतान भी शीघ्रता से कराया जाए।लेखा अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि, चयन वेतनमान जो कई माह से लंबित थे, उनको दिसंबर माह के वेतन में लगाया जा रहा है। कन्वर्जन कास्ट की फाइल आ चुकी है बिधूना अजीतमल के कई खातों में परिवर्तन होने के कारण समस्या है जिसे ठीक करा कर एक-दो दिन में कन्वर्जन कास्ट खातों में भेज दी जाएगी लेखा कार्यालय में केवल तीन एरियर बिल ऑफिस है जिनमें कुछ कमियां है जो भी बिल आए थे,उनके एरियर निकाल दिए गये है। वह सभी अध्यापक जिनके किसी भी प्रकार के एरियर बकाया हैं,वह एक प्रार्थना पत्र खंड शिक्षा अधिकारी से अग्रसारित कराकर साक्ष्य सहितलेखा कार्यालय में जमा करवा दें ,वो एरियर भी निकाल दिए जाएंगे।ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री अरविंद राजपूत वरिष्ठ शिक्षक नेता राजू उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष भाग्यनगर कमलेश चतुर्वेदी, ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल दीपक दुबे, संयुक्त मंत्री भाग्यनगर राजा भाई यादव, आनंद दीक्षित, संजीव सविता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद