औरैया,निःशुल्क कोचिंग सेंटर शिक्षा के प्रति बच्चों को कर रहा जागरूक
सेंटर संरक्षक ने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर बल देने की अपील की।
फफूंद (औरैया)। नगर के मोहल्ला भराव स्थित निःशुल्क कोचिंग सेंटर में पिछले दो वर्षों से लगातार बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिससे शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ती दिखाई दी वहीं इस समय बढ़ती सर्दी के कारण निःशुल्क कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों की पहले की अपेक्षा संख्या कम हुई है जिससे कोचिंग सेंटर के संरक्षक मुरसलीन खान एडवोकेट ने बच्चों के अभिभावकों से शिक्षा के प्रति अधिक ध्यान देने की अपील की है।
कोचिंग की डायरेक्टर ज़ेबा खान ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग सेंटर में कक्षा 01 से कक्षा 05 तक के सभी बच्चों को पिछले दो साल से निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है जो हमेशा जारी रहेगी, जो समाज हित में शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छी पहल है, उन्होंने बताया कि इस वक़्त सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या सर्दी के चलते कुछ कम हो गई है जिसपर अभिभावकों को ध्यान देने की ज़रूरत है। वहीं कोचिंग के संरक्षक मुरसलीन खान एडवोकेट ने निःशुल्क कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की है।
रिपोर्टर:: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद