Sunday , October 20 2024

इटावा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर में अधिग्रहण से ज्यादा जमीन कब्जा कर लिए जाने पर किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा*

*रेलवे फ्रेट कॉरिडोर में अधिग्रहण से ज्यादा जमीन कब्जा कर लिए जाने पर किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा*

जसवंतनगर। रेलवे फ्रेट कॉरिडोर में निर्धारित अधिग्रहण से ज्यादा जमीन कब्जा कर लिए जाने पर पीड़ित दर्जनभर किसान उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह से मिले और अवशेष मुआवजे की मांग की।


लुधुपुरा गांव के पीड़ित किसान कैलाश चंद्र शाक्य, कैस्त गांव के प्रेम कुमार दुर्गापुरा के वासुदेव सिंह, सत्य प्रकाश, शिवमंगल, नाहर सिंह, तेज सिंह, राम बहादुर, कुंवर सिंह, बिहारीपुरा के रामकिशन, नगला विशुन के विजय सिंह इत्यादि का आरोप है कि रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर में मालभाड़ा परियोजनांतर्गत नियमानुसार लाइन के बीच से 32 मीटर तक भूमि का अधिग्रहण किया जाना था किंतु नियम विरुद्ध जबरिया 36 मीटर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया। उन्हें जो प्रतिकर भुगतान किया गया वह सिर्फ 32 मीटर का किया गया वह भी कम रेट का और लेट भुगतान करने पर किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं दिया गया तथा 4 मीटर अधिक कब्जाई गई जमीन का मुआवजा उन्हें अब तक नहीं मिला है जिसके लिए वह दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यही कारण है कि इन पीड़ित किसानों में आक्रोश व्याप्त है।