Tuesday , October 22 2024

इटावा – डीएम ने परिवार के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का लिया आनंद*

इटावा डीएम ने परिवार के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का लिया आनंद*

इटावा।इटावा महोत्सव में चल रहे तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स में जिले के बच्चों के लिये विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दूसरे दिन परिषदीय स्कूलों के साथ ही विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।डीएम श्रुति सिंह, पति शशिभूषण चंद्र ने परिवार व बच्चों के साथ पहुँचकर कैम्प का आनंद लिया।दूसरे दिन मौसम खराब होने के कारण हॉट एयर बैलून नहीं उड़ सका,जिसके कारण बच्चें निराश नजर आए।डीएम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक प्रखरता को भी बढ़ावा देते है।*

कार्यक्रम संयोजक सुदिति ग्लोबल एकेडमी के निदेशक मयंक यादव ने बताया कि दूसरे दिन भी सूमो रेसलिंग,पॉटरी मेकिंग, ट्रामपॉलिन,जिपलाइन,कमांडो क्रॉसिंग व विभिन्न प्रकार की अन्य एक्टिविटीज द्वारा बच्चों का मनोरंजन किया गया।इसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 17 सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया।जिनमें प्राथमिक विद्यालय,ब्लू बर्ड,पुलिस मॉडर्न स्कूल,चित्र गुप्त इंटर कालेज, सुदिति ग्लोबल एकेडमी,सेविन हिल्स सहित जिले के अन्य विद्यालयों ने भी बढ़-चढ़कर सभी क्रियात्मक स्पोर्ट्स का आनंद उठाया।*

इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव, एसएमजीआई चेयरमैन विवेक यादव का कार्यक्रम संयोजक मयंक यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।हालांकि मंगलवार को खराब मौसम के कारण हॉट एयर बैलून नहीं उड़ सका।ऐसे में बच्चे व उनके साथ ही अभिभावक निराश नजर आए।रितु टूर एंड कैंप की ओर से बताया गया कि मौसम की खराबी के कारण हॉट एयर बैलून उड़ाना संभव नहीं था।ऐसे में बुधवार को एक बार फिर से प्रयास किए जाएंगे।*