Sunday , November 24 2024

औरैया,14 व्यक्तियों को दिया जायेगा औरैया रत्न पुरस्कार

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया 14 अगस्त 2021 – जिलाधिकारी की अनोखी पहल के तहत रविवार को देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नारायणी मंडपम दिबियापुर में औरैया का नाम रोशन करने वाले 14 व्यक्तियों को औरैया रत्न पुरस्कार दिया जायेगा । जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के लोगों को बेहतर से बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये औरैया डिस्ट्रिक्ट एग्जिबिशन एंड फेयर ट्रस्ट द्वारा औरैया रत्न देने का फैसला किया गया। इसके लिए औरैया के निवासियों से 6 कैटिगरी में आवेदन मांगे गए थे जिस पर 70 आवेदन आये थे और उसमें से 14 लोगों के आवेदनों को गठित समिति के द्वारा स्वीकार किया गया। साथ ही बताया कि जनपद औरैया के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु औरैया रत्न पुरस्कार वितरण समारोह आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।

ये होंगे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि

जिला अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जय कुमार सिंह जैकी कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर गीता शाक्य राज्यसभा सांसद, सुब्रत पाठक लोकसभा सांसद, रामशंकर कठेरिया लोकसभा सांसद, कमल दोहरे जिला पंचायत अध्यक्ष, लाखन सिंह राजपूत कृषि राज्य मंत्री, विनय कुमार शाक्य विधायक बिधूना, श्रीराम मिश्रा जिला अध्यक्ष भाजपा को आमंत्रित किया गया है।

इन व्यक्तियों को दिया जाएगा औरैया रत्न पुरस्कार

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ शिशिर पुरी व डॉ विशाल अग्निहोत्री।

कला संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में अजय शुक्ल व मुनीष त्रिपाठी।

प्रशासनिक /सरकारी सेवा के क्षेत्र में रमेश यादव, पवन कुमार व रावेन्द्र सिंह।

ग्रामीण /औद्योगिक विकास के क्षेत्र में राघव मिश्र, श्रीधर उर्फ मखलू पाण्डेय व हरनारायण त्रिपाठी।

शिक्षा के क्षेत्र में मनीष कुमार व रश्मि।

समाज सेवा के क्षेत्र में राजवर्धन शुक्ल व आनंद नाथ गुप्ता