*अलीगढ़ में कारोबारी की हत्या के दोषियों पर सरकार करे सख्त कार्यवाही*
*प्रदेश में सुरक्षित नहीं है अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कहा जाने वाला व्यापारी वर्ग*
*अलीगढ़ के व्यवसायी संदीप गुप्ता के हत्या पर व्यापार मण्डल ने रोष व्यक्त किया*
*इटावा।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित,महामंत्रीआकाशदीप जैन बेटू,कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी ने सँयुक्त व्यान में कहा प्रदेश के महानगर अलीगढ़ में प्रमुख युवा व्यवसायी संदीप गुप्ता की दिनदहाड़े 27 दिसम्बर को हत्या कर हत्यारों द्वारा सरकार को खुली चुनौती दी है।* जिससे सरकार और पुलिस प्रशासन पर एक बहुत बड़ा सवालिया निशान लगा है।
*युवा व्यवसायी की सरेआम हुई हत्या से सम्पूर्ण प्रदेश का व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।* जहाँ व्यापारी सरकार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है उस व्यापारी समाज को भयमुक्त होना चाहिये जो कि नहीं है,यह बहुत बढ़ी विडम्बना है। *सरकार हत्या काण्ड में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सम्मलित सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर हत्या की गम्भीर धाराओं के साथ एन.एस.ए. लगाकर ऐसी सख्त कार्यवाही की जाये,जिससे व्यापारी एवं सभ्य समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत हो तथा एक भयमुक्त वातावरण की परिकल्पना साकार हो सके।* हत्या पर *रोष व्यक्त करने वालों में* शहर अध्यक्ष रजत जैन,ऋषि पोरवाल, संजय वर्मा,नितिन वर्मा,अभिषेक गुप्ता,आशीष पोरवाल,अनवार हुसैन, सरदार मनदीप सिंह,मुन्ना बाबू सर्राफ, आलोक गुप्ता,राहत हुसैन रिजवी, नबी मन्सूरी,बी.के.यादव,सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद,मुस्तकीम राईन, वैद्य प्राणेश वर्मा,मु.अनीस, वी.एस.कुशवाह,विकास जैन दूध वाले,इश्तायक कुरैशी,सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा,अमित गुप्ता,पावेन्द्र शर्मा,गुलशन महरोत्रा, जैनुल आबदीन, सैयद लकी, अभय टंडन,पंकज शर्मा, गजेन्द सिंह,नमित अग्रवाल,अविनाश चौरसिया,लखन सोनी,मुमताज अन्सारी,उमाकांत दीक्षित,मुकुल बुलानी,अम्बुज त्रिपाठी,मु.तहसीम, डीएस चौहान,अजीत कुमार,प्रमोद कठेरिया,आनंद मित्तल,विक्की गुप्ता, रफत अली खां,राकेश यादव टिल्लू, शिबू तौकीर आदि प्रमुख हैं।