औरैया,क्रासिंग से पहले गड्ढे में ट्रक फंसने से लगा जाम।
औरैया रसूलाबाद रोड पर स्थित कंचौसी पूर्वी रेलवे क्रासिग पर लगे जाम में राहगीरों को सात घण्टे तक मशक्कत करनी पड़ी।कस्बे के रेलवे क्रासिग में ओवर ब्रिज पुल नही है। यहां से निकलने वालों को प्रतिदिन जाम की जाम का झाम झेलना पड़ता है। दिल्ली हावड़ा रूट दिनभर में सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन रहता है।फाटक खुलने के बाद वाहनों के आड़े-तिरछे घुस जाने से घंटो जाम की स्थिति बन जाती है।बुधवार सुबह सात बजे औरैया से रसूलाबाद मोरम लेकर जा रहा एक ट्रक क्रासिंग से पहले सड़क में हुए गहरे गड्ढे में फंस गया इसके बाद वाहनों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गयी थी। वाहनों के आमने-सामने खड़े हो जाने के कारण वाहनो की लम्बी लाइनें लग गई।दोपहर एक बजे बुलडोजर द्वारा ट्रक को गड्ढे से निकालकर साइड में करने के बाद जाम खुल सका, ट्रक फसने सड़क के दोनों तरफ एक किलोमीटर तक ट्रको की लंबी लाइन लगी रही,
ए,के,सिंह संवाददाता