Saturday , November 23 2024

इटावा प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति का रास्ता हुआ साफ*

*प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति का रास्ता हुआ साफ*

*इटावा।उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जनपद इटावा के जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि उनके संगठन के प्रयास से जनपद में कार्यरत सभी कार्यवाहक प्रधानाचार्य लोगों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया।श्री वर्मा ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने पत्र संख्या 8848-51/2021-22  के क्रम में जनपद में कार्यरत समस्त प्रधानाचार्याे को तदर्थ प्रधानाचार्य की स्वीकृति माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1982की अधिनियमित व्यवस्था के अंतर्गत प्रदान की है।*

*अभी तक जनपद में कार्यरत अनेकों प्रधानाचार्य तदर्थ प्रधानाचार्य की श्रेणी में नहीं आ रहे थे जिन्हें भविष्य में कठिनाई उत्पन्न हो सकती थी।जिला विद्यालय निरीक्षक,इटावा प्रधानाचार्यो के हितों को ध्यान में रखते हुए जो आदेश निर्गत किये है उसके लिए उनका पूरा संगठन डीआईओएस राजू राणा को धन्यवाद ज्ञापित करता है।*

*संगठन के महामंत्री अनिल तोमर ने बताया कि संगठन प्रत्येक प्रधानाचार्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने को तत्पर है किसी भी साथी का हर्गिज अहित नहीं होने दिया जाएगा।परिषद के इस अनूठे प्रयास एवं कार्यालय के सहयोग से जनपद के सभी कार्यवाहक प्रधानाचार्य में हर्ष व्याप्त हो गया है।इस मौके पर जिले  में कार्यरत कार्यवाहक प्रधानाचार्याे ने परिषद के पदाधिकारियों को दूरभाष पर बधाई प्रेषित की