इटावा कमांडो ट्रेनिंग से लेकर हॉट एयर बैलून तक रहा आकर्षण का केन्द्र*
एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा ने किया तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स का समापन*
इटावा।वैसे तो खेल बच्चों के लिए अपने आप में एक एनर्जी टॉनिक का काम करता है लेकिन अगर उसमें एडवेंचर भी शामिल हो जाए तो बच्चे फिर किसी से डरने वाले नहीं हैं,कुछ ऐसे ही उत्साह के बल पर पिछले तीन दिनों से स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रहे एडवेंचर स्पोर्ट्स का बच्चे आनंद ले रहे थे।बुधवार को तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में स्कूली छात्र- छात्राओं व बच्चों ने एडवेंचर स्पोर्ट्स की अलग -अलग गतिविधियों में भाग लिया।कमांडो ट्रेनिंग से लेकर वर्मा ट्रेनिंग, रस्सी के सहारे पेड़ पर चढ़ने, पैराग्लाइडिंग वाटरबॉल,जंपिंग के साथ हॉट एयर बैलून के बल पर आसमान को छूने की ख्वाहिश भी बच्चों ने यहां पूरी की।एक तरफ जहां मिट्टी के बर्तन बनाने की कला बच्चों ने सीखी तो वहीं आपसी सामंजस्य के बल पर कठिन समय में पुल पार करने और कठिन से कठिन परिस्थिति से आसानी से निकलने की कला भी बच्चों ने सीखी यह आयोजन निश्चित रूप से महोत्सव के अन्य खेल प्रतिस्पर्धा से अलग था क्योंकि यहां प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि बच्चों को कुछ नया सीखने को मिल रहा था।*
सुदिति ग्लोबल एकेडमी के संयोजन में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन कार्यक्रम संयोजक निदेशक सुदिति ग्लोबल एकैडमी मयंक यादव ने बताया कि बीते तीन दिनों में तकरीबन 3900 से अधिक बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।अंतिम दिन हॉट एयर बैलून भी बच्चों को उपलब्ध कराया गया।जिसमें जमीन से 50 फीट से अधिक ऊंचाई पर जाकर बच्चों ने नुमाइश का नजारा देखा।दिन भर बच्चे खुशी से चहकते रहे और उनके लिए यह मस्ती का केंद्र बन गया।अंतिम दिन विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ पहुंचकर अलग-अलग गतिविधियों में प्रतिभाग किया।इस मौके पर मयंक यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।अंतिम दिन एसडीएम सदर अपनी पत्नी के साथ हॉट एयर बैलून का आनंद लेने पहुंचे।इसके अलावा एडीएम जयप्रकाश की पत्नी भी परिवार व बच्चों के साथ यहां पहुंची,वहीं एडीआईओएस डा.मुकेश यादव प्रधानाचार्य धर्मेंद्र शर्मा,संजय शर्मा,उमेश यादव, अभिषेक सक्सेना आदि बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे।*