वीवो (Vivo) 3 जनवरी को भारत में वीवो वाई21टी (Vivo Y21T) नाम से एक नया वाई-सीरीज हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट में डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का पता चला था.अब, My Smart Price की एक ताजा रिपोर्ट ने Y21T के रेंडर लीक कर दिए हैं.
लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि यह वीवो वाई32 का एक ट्ववीक्ड वर्जन हो सकता है, जिसकी घोषणा इस महीने की शुरुआत में चीन में की गई थी.
Vivo Y21T रेंडरर्स से पता चलता है कि यह एक मोटी चिन के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा. डिवाइस के दाहिने किनारे पर उपलब्ध पावर बटन एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इंटिग्रेटेड है.
यह Android 11 OS के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आ सकता है, जिसे FunTouchOS UI के साथ कस्टमाइज किया जाएगा. अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा होगी.
सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए दो 2MP कैमरों के साथ हो सकता है.