Saturday , November 23 2024

इटावा कृभको के आयवृद्धि कार्यक्रम में पाँच महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई*

*कृभको के आयवृद्धि कार्यक्रम में पाँच महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई*

जसवंतनगर/इटावा। कृभको द्वारा आयोजित आय वृद्धि कार्यक्रम के दौरान नगला नवल में पांच निर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गईं।


बतौर मुख्य अतिथि सहायक निबंधक आयुक्त एवं सहकारिता सुरेश कुमार ने कहा कि किसानों को आय वृद्धि हेतु स्वरोजगारी बनना चाहिए। जिस तरह खेती-बाड़ी के साथ ही पशुपालन में महिलाएं बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाती हैं उसी तरह महिलाओं को स्वरोजगार की ओर भी कदम बढ़ाने चाहिए। कृषि विज्ञान केंद्र इटावा से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ. वी बी जयसवाल ने विभिन्न कृषि पद्धतियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच अवश्य कराएं और संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें।
कार्यक्रम को कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी नरेंद्र सिंह, कृभको सेवा केंद्र प्रभारी अमित कुमार यादव, पीसीएफ इटावा प्रभारी यदुवीर यादव ने भी संबोधित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष किसान मौजूद रहे।