Saturday , November 23 2024

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज आम आदमी को दी बड़ी राहत, यहाँ जानिए नया रेट

पिछले 30 दिनों से दोनों इंधनों के दाम न तो बढ़े हैं और न ही घटे।  आखिरी बार तेल की कीमतों 17 जुलाई को इजाफा हुआ था। दिल्ली में  अब भी पेट्रोल ऑल टाइम हाई 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है, लेकिन चेन्नई में पेट्रोल के तीन रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है, क्योंकि तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल के दाम तीन रुपए प्रति लीटर घटा दिए हैं।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.87  101.84
मुंबई 97.45 107.83
कोलकाता 93.02 102.08
चेन्नई 94.39 102.49

मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

अब बड़े  महानगरों मे ंचेन्नई ही एक ऐसा शहर है, जहां पेट्रोल 100 के नीचे है।बता दें  भारत में सबसे सस्ता तेल पोर्ट ब्लेयर में है और सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है।