Sunday , November 24 2024

इटावा ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के लिए* *एकमुश्त समाधान योजना का आज है अंतिम दिन*

*ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के लिए*
*एकमुश्त समाधान योजना का आज है अंतिम दिन*

इस समूह से जुड़े हुए सभी सदस्यों को अवगत कराया जा रहा है कि विद्युत विभाग द्वारा इस समय बिजली बिलों पर 100% ब्याज की छूट दी जा रही है यदि किसी का बिजली बिल किन्ही कारणों से वह अभी तक जमा न कर पाया हो, आज जमा कर 100% ब्याज की छूट प्राप्त कर सकता है अवगत कराया जा रहा है की बड़े बकायेदारों की आर सी वसूली प्रमाण पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेषित कर दिए गए हैं यदि आप द्वारा इस योजना का लाभ 31 दिसंबर 2021 तक नहीं उठाया जाता तो अमीन के घर वसूली पर आने पर 10% धनराशि अतिरिक्त जमा करनी पड़ेगी और ब्याज की छूट भी नहीं प्राप्त हो सकेगी योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है घरेलू व्यवसायिक तथा नलकूप उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत छूट दी जा रही है l *घरेलू बकायदार पैसा ना होने पर 6 किस्तों में अपना बिल जमा कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं* अधिक जानकारी के लिए अपने उपखंड अधिकारी अथवा अवर अभियंता से संपर्क कर सकते हैं जिन के मोबाइल नंबर निम्नवत दिए जा रहे हैं।
द्वारा