Friday , October 18 2024

नए साल में क्या कम होंगे LPG Cylinder के दाम, चुनाव से पहले आखिर क्या होगा नया रेट ?

नया साल आने वाला है। कई नियम बदल रहे हैं, कई सामान के दाम बढ़ेंगे भी। इस बीच नए साल पर पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी के रेट जारी करेंगी। ये सवाल सभी के मन में है कि क्या एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या दाम घटाए जाएंगे।

चुनाव से पहले सरकार दाम बढ़ाकर लोगों की नाराजगी नहीं लेना चाहेगी। इसलिए चुनाव से पहले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने की गुंजाइश कम ही है। अगर दाम बढ़ते भी है तो चुनाव के बाद ही संभव है।

जबकि कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 1 दिसंबर को 100 रुपये की वृद्धि की गई। पेट्रोलियम कंपनियों ने नवंबर में भी कामर्शियल सिलेंडर 266 रुपये महंगा कर दिया था। अगर नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो 6 अक्टूबर के बाद इसमें कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं की गई है।

बता दें कि इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर के दाम 694 रुपये थे, फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। जुलाई में 834.50 का हुआ तो 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर 859.50 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एक सितंबर को 25 रुपये और बढ़ गया और अक्टूबर में भी 15 रुपये महंगा हो गया।