औरैया,कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत हुआ अभिनंदन समारोह
*औरैया।* जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में शुक्रवार को कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें चिकित्सकों ,फार्मासिस्टों, बार्डबाय एवं अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएमएस के अलावा अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए हैं।
50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में शुक्रवार को कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए सीएमएस डॉक्टर प्रमोद कुमार कटियार ने कहा कि सभी चिकित्सक, फार्मासिस्ट, वार्डबॉय एवं अन्य कर्मचारी आपस में मिलकर काम करें। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वह लोग कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करें। इसके साथ ही अपनी भाषा में मधुरता एवं सरलता बनाए रखें। इससे भी बीमार व्यक्ति को लाभ मिलता है। कहा कि हर दिन नया जीवन जाये। हर दिन नया सीखने को मिलता है। दृढ़ संकल्प से ही कुछ नया सीखा जा सकता है। इसमें छोटे बड़े की बात नहीं है, जिस किसी से सीखने को मिले उससे सीख लेने में कोई अपमान नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अस्पताल विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल की गरिमा को रखते हुए सभी एक दूसरे का सम्मान करें। आगे उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल स्टाफ को किसी प्रकार की उनसे अथवा अन्य लोगों से कोई परेशानी है, तो वह खुल कर बताएं। वह इसका बुरा नहीं मानेंगे। कहा कि 2 वर्ष से कोरोना आया है। लगातार अस्पताल परिवार द्वारा काम किया जा रहा है। प्रयास करते हुए समस्या का समाधान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्टाफ द्वारा जो सहयोग किया गया है, इसके लिए वह आभार व्यक्त करते हैं, और आगे सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव द्वारा सभी का ध्यान रखा जा रहा है। सभी लोग समन्वय से टीम भावना से काम करें। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में कराई गए कार्यों का भी हवाला दिया। इससे पूर्व सीएमएस श्री कटियार द्वारा मौजूद कर्मचारियों का शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान सीएमएस प्रमोद कटियार, जीमेल राजीव रस्तोगी, डा0 मंजू सचान, डा0 सीमा गुप्ता, क्वालिटी मैनेजर सुभाष सिंह, परवेज सिद्दीकी, डॉक्टर शत्रुघ्न, फार्मासिस्ट सतपाल कटियार, मंडली परामर्शदाता डॉ0 सुरेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर से जिला परामर्शदाता डॉ0 दिलीप वर्मा,अखिलेश कटियार,डॉ0 पंकज कुमार, डॉ0 राघवेंद्र, सत्य प्रकाश मिश्रा, विष्णु दीक्षित, जयवीर, आशीष दीक्षित, संदीप कुमार आदि समेत अन्य चिकित्सक फार्मासिस्ट व वार्डबॉय शामिल रहे।
रिपोर्टर :: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद