Saturday , October 19 2024

इटावा प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल में साइंस एग्जिबिशन एंड फन फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

*प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल में साइंस एग्जिबिशन एंड फन फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

जसवंतनगर/इटावा। प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल में साइंस एग्जिबिशन एंड फन फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा बहुत ही अद्भुत और नई तकनीक पर आधारित साइंस प्रोजेक्ट एवं कुछ वर्किंग मॉडल्स की प्रदर्शनी बच्चों द्वारा लगाई गई। इस प्रदर्शनी में लगभग 40 बच्चों द्वारा निर्मित साइंस प्रोजेक्ट्स का शानदार प्रदर्शन किया गया।
सीनियर सेक्शन में योगेश व अनुराग द्वारा निर्मित पोटेशियम कैनन प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान मिला। वाटर लेवल इंडिकेटर व रोबोटिक आर्म साइंस प्रोजेक्ट को द्वितीय स्थान एवं क्रूड ऑयल फॉरमेशन एवं पॉल्यूशन एंड डिफॉरेस्टेशन प्रोजेक्ट्स तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह जूनियर सेक्शन में रेस्पिरेटरी सिस्टम मॉडल बनाकर दया और दिशा ने प्रथम बाजी मारी। वोल्केनो इरप्शन प्रोजेक्ट बनाकर याशिका और अनुष्ठी द्वितीय स्थान पर रहे। बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने बच्चों से उनके प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारियां हासिल कीं और उनका उत्साहवर्धन किया।
स्कूल प्रबंधक अरुण दुबे ने कहा कि आने आने वाले समय में नौकरियां मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा ऐसी स्थिति में यदि बच्चे के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को ही निखार आ जाए तो बच्चे अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट बना कर और उनमें धीरे-धीरे सुधार करके उन प्रोजेक्ट्स को मार्केट में उतार सकते हैं और छोटी छोटी कंपनियों के खुद मालिक बन सकते हैं। इस तरह बेरोजगारी की समस्या भी खत्म होगी और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा।