Sunday , November 24 2024

यदि आप भी घर पर किट की मदद से करती हैं प्रेग्नेंसी टेस्ट तो इन बातों का रखें ध्यान

किसी भी अन्य खुशी की तुलना उस खुशी से नहीं की जा सकती है जो आप महसूस करते है जब आप पहली बार अपने बच्चे को अपनी गोद में लेते है। हालांकि, यह एक ऐसी भावना होती है जो आपको अपने बच्चे को अपनी बाहों में रखने से ज्यादा उत्साहित महसूस करती है। किसी महिला का माँ बनना उसके लिए बहुत खुशी की बात होती है और इसकी शुरुआत माहवारी (पीरियड) के ना आने से होती है।

# जब भी प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लिए किट का इस्तेमाल करे तो ध्यान रखे की सुबह उठने के बाद का पहला यूरिन ही टेस्ट करने के लिए सबसे बेस्ट है इस समय बॉडी  ph लेवल हाई रहता है।

# किट को इस्तेमाल करने से पहले से किट पर दिए सारे निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ ले और उसी के हिसाब से निर्देशों का पालन करके प्रेग्नेंसी टेस्ट करे इस चीज में लापरवाही करने से आपको सही जानकारी नहीं मिलेगी।

# प्रेग्नेंसी टेस्ट करते समय ध्यान रखे की समय सही हो क्योंकि सही समय पर टेस्ट करने से परिणाम भी सही नहीं आएंगे।