Saturday , October 19 2024

इटावा नव वर्ष के मौके पर शिवपाल सिंह महाविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में चयनित हुए छात्रों को सम्मानित किया गया।

नव वर्ष के मौके पर शिवपाल सिंह महाविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में चयनित हुए छात्रों को सम्मानित किया गया।

जसवंतनगर/इटावा। शिवपाल सिंह महाविद्यालय में नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में चयनित हुए छात्रों को सम्मानित किया गया।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा आयोजित कराई गई अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में शिवपाल सिंह महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं 200 मीटर रेस (हीट) में अंकुर बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र अंकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 400 मीटर हीट में शिवम कुमार बीएससी के छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीएससी के छात्र असित यादव ने 800 मीटर रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दीपेंद्र बाबू बीएससी तृतीय वर्ष 1500 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5000 मीटर में मंजीत कुमार बीएससी तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में आकाश पाल बीएससी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में 5 छात्राओं का चयन किया गया है जिसमें छात्र सनोज कुमार, अंकुर, असित यादव, विपिन कुमार, राहुल कुमार चयन किया गया।
महाविद्यालय प्रबंधक महावीर सिंह यादव ने समस्त विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं नव वर्ष की बधाई दी। महाविधायलय प्रबंध निदेशक विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव एवं सह प्रबंध निदेशक अभिषेक यादव ने सभी विजेता खिलाड़ियों एवं क्रीड़ाधिकारी अजय बघेल को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं नव वर्ष की बधाई दी। शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार ने अपन वक्तव्य में समस्त छात्र छात्राओं को नई शिक्षा नीति 2020 के बारे मे बताया। सत्र 2021-2022 से ही यह शिक्षा नीति पूरी तरह से लागू हो गई है। इस नीति के तहत बी ए, बी एस सी, बी. कॉम में सेमेस्टर प्रणाली लागू हो गई है। अब बीए बीएससी बीकॉम की परीक्षाएं वर्ष में दो बार हुआ करेंगीं। इस वर्ष से ही विषयों में भी परिवर्तन किया गया है जिसको आप सभी भली भांति से समझ लें उसी के आधार पर अपनी सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी करें। यह परीक्षा संभवत इसी माह के अंतिम सप्ताह में प्रारंभ हो सकती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आप सभी तैयारी में लग जाएं।
कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य प्रवक्ता सलमान ने किया। प्राचार्य डॉ मनोज श्रीवास्तव, शिक्षा संकाय असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार, संध्या बघेला, स्नेलता, राजीव यादव, रजनीश यादव, योगेन्द्रवीर सिंह, शिवप्रताप, राहुल चौहान, योगेंद्र यादव इत्यादि मौजूद रहे।