Saturday , October 19 2024

औरैया,जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों के साथ मनाई नव-वर्ष की खुशियां

औरैया,जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों के साथ मनाई नव-वर्ष की खुशियां
० बच्चों की नृत्य-गायन प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समा बांधा ० रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली उदीयमान प्रतिभाओं को समिति द्वारा भेंट किए गए उपहार

एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि.

औरैया/ औरैया द्वारा शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित समिति के ग्रामीण विकास कार्यालय धीरजपुर में आज दिनांक 2 जनवरी 2022 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे नव-वर्ष के पावन अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के साथ केक काटकर, नव-वर्ष की बेला का शुभारंभ किया गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि नूतन वर्ष के उपलक्ष में पूरा देश नई उमंग व हर्षोल्लास के साथ खुशियां मना रहा है, जबकि समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों के साथ खुशियां मनाने का आयोजन रखा गया, जिसके अंतर्गत आरुषि, शिवानी, साक्षी, प्रिया, पायल, अनन्या, विशाल, पिंटू, प्रिंस आदि बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गीतों, चुटकुले, भजन व विभिन्न गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर स्वस्थ मनोरंजन किया गया, आयोजन में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों की हौसलाअफजाई कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए समिति द्वारा आकर्षक पुरस्कार व आनन्द गुप्ता डाबर द्वारा धनराशि भेंट की गई व आयोजन में मौजूद सभी ग्रामीण बच्चों को खिलौने, केक, बिस्कुट, फल, मिष्ठान, कुरकुरे आदि का वितरण किया गया, समिति के संस्थापक ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ग्रामीण परिवारों के बच्चे जन्मदिन आदि त्योहारों पर अपने मन की खुशियां मनाने से वंचित रह जाते हैं, आयोजन के अंतर्गत ग्रामीण बच्चों की मुस्कान से समिति के सदस्यों को हृदय से आनंद की अनुभूति हुई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, आनन्द गुप्ता (डाबर), महेंद्र कुमार गुप्ता (लालू), महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता, सक्रिय सदस्य शशि गुप्ता, निशी गुप्ता, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता, सक्रिय सदस्य अजय पोरवाल, आदित्य लक्ष्यकार, मयूर लक्ष्यकार, धर्मेंद्र कुमार, विपिन कुमार, मानसिंह, दुष्यंत कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।
ए,के,सिंह संवाददाता