Sunday , October 20 2024

औरैया,किसान निधि लेने को बैंको में मची अफरा तफरी

औरैया,किसान निधि लेने को बैंको में मची अफरा तफरी

कंचौसी(औरैया)। रविवार की छुट्टी के बाद सोमबार को बैक खुलने पर पीएम किसान निधि की निकासी और अन्य बैकिग काजकाज के लिए भारी भीङ जुटने से सेण्टल बैंक और बङौदा ग्रामीण बैक में अफरा तफरी का माहौल रहा।जिससे बैंक कर्मियों को उपभोक्ताओ की लाइन लगवा कर काम निपटाने पङा।

1जनवरी को पीएमकिसान निधि का पैसा किसानों के खातों में भेजा गया। जिससे रविवार की छुट्टी के बाद बैंक खुली तो लोग कैश निकासी के लिए बैंक पहुंचने लगे दोपहर तक कस्बा की सेण्टल बैंक और बैक आफ बडौदा में महिलाओं पुरूषो की भारी भीङ लग गई। जल्दबाजी के चक्कर में सेण्टल बैंक में बढती भीङ के कारण लोगों को लाइन लगवा कर बैंक कर्मियों ने कामकाज निपटाया। सेण्टल बैंक में पासबुक प्रिन्ट् न होने से लोग परेशान रहे।तमाम उपभोक्ताओं की शिकायत है कि जब भी पासबुक अपडेट कराने को बैंक जाते हैं तो बैंक कर्मचारी प्रिन्टर खराब होने का बहाना बना कर पासबुक प्रिन्ट करने से मना करते है। जिससे तमाम लोगों की पासबुक महीनों से अपडेट नहीं हुई। इससे क्षेत्रीय जनता परेशान है। उधर बान बाजार स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में जमा निकासी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद