Saturday , November 23 2024

इटावा भरथना कोरोना से बचाव के लिए सोमवार से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को कोवेक्सीन लगाए जाने के  अभियान के तहत किशारों का टीकाकरण किया गया।

भरथना

कोरोना से बचाव के लिए सोमवार से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को कोवेक्सीन लगाए जाने के  अभियान के तहत किशारों का टीकाकरण किया गया।

नगर पालिका परिसर में आयोजित टीकाकरण कैम्प में ईओ राम आसरे कमल की देखरेख में छात्र लक्ष्य पोरवाल को पहली वैक्सीन लगाई गई,इसके बाद छात्रा अक्षरा सोनी,लक्ष्मी सोनी,प्रतीका व अनुज कुमार का टीकाकरण किया गया। इस दौरान पालिककर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया,अमित कुमार के अलावा स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। ईओ ने लक्ष्य पोरवाल को टीकाकरण प्रपत्र प्रदान किया गया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चो के टीकाकरण के लिए सोमवार को नगर क्षेत्र अंतर्गत एस ए वी इंटर कॉलेज,आर्यश्यामा बालिका इंटर कॉलेज,नगर पालिका सहित सीएचसी परिसर आदि में कैम्प आयोजित कर टीकाकरण किया जा रहा है।

फ़ोटो