*माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट में कोरोना की एंट्री,हाईकोर्ट अलाहाबाद के 3 न्यायमूर्ति (जज) पाए गए कोविड पॉजिटिव?*
3 जजों के इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया
जजों के संपर्क में आने वालों की भी की जा रही है कोरोना जांच
हाईकोर्ट प्रयागराज उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है ,यह वायरस इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल हो चुका है जहां अलाहाबाद हाईकोर्ट के 3 जज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं,जजों के संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया है।
तीनों जजों के इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है,उनके संपर्क में आए जजों समेत स्टाफ और लोगों की अभी जांच की जा रही है।
इससे पहले रविवार को प्रधान न्यायाधीश राजेश बिंदल की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक समिति की बैठक में 3 जनवरी से मामलों की वर्चुअल सुनवाई करने का निर्णय लिया गया। कोरोना के चलते अब इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ में मामलों की वर्चुअल सुनवाई हो रही है।