Monday , January 13 2025

अखिलेश यादव जी नौजवानों की प्रतिभा को समझते हैं -सचिन यादव

सचिन यादव ने कहा अखिलेश यादव जी नौजवानों की प्रतिभा को समझते हैंजिला पंचायत सदस्य सचिन यादव ने जनपद के नौजवानों को विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए क्रिकेट किटों का वितरण किया। सचिन यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी नौजवानों की प्रतिभा को भली-भांति जानते हैं इसलिए समाजवादी पार्टी खेल और खिलाड़ियों का पूरा सम्मान रखती है समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ब्लॉक स्तर पर स्टेडियमों की व्यवस्था की जाएगी जिससे नौजवान स्वस्थ रहे और मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत रहे। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी आनंद यादव, जिला उपाध्यक्ष अवनीश राजपूत, नगर अध्यक्ष उमेश राजपूत ,समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता अमित सोनी, प्रदेश सचिव आदित्य गोविंद, रजत वर्मा सहित सैकड़ों नौजवान मौजूद रहे