औरैया
फिरौती के आशय से
*14 माह के बच्चे का अपहरण करके भागी महिला को पुलिस ने पकड़ा बच्चा भी बरामद दो लाख की फिरौती के लिये सोमवार शाम किया था बच्चे का अपहरण*
*फफूंद थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की सक्रियता से देर रात मिली सफलता फरार हुए महिला के पुत्रों की तलाश में पुलिस दे रही दविश।*
*सोमवार शाम फफूंद कस्बे के बाबा का पुरवा से हुआ था बच्चे का अपहरण।*
*पुलिस ने बच्चे को उसके माता पिता को सौंपा।