भरथना
बारिश से धान के बोरे भीगे।
कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में बृहस्पतिवार को हुई बारिश से खुले आसमान में रखे धान की बोरे भीग गए, वही परिसर में संचालित सरकारी क्रय केंद्रों पर बिक्री को आए कई किसानों के धान भरे बोरे भीगते रहे।हालांकि खुले में रखे धान के बोरो को तिरपाल व पन्नी से ढाँकने की कवायद की जाती रही।
इस संबंध में किसान आपेन्द्र कुमार ने बताया कि मंडी परिसर में संचालित सरकारी क्रय केंद्र पर विक्रय को लाए गए धान की तौल कराने को कुछ दिन पहले एसडीएम विजय शंकर तिवारी को अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने किसानों की सूची देने की बात कहकर तौल कराने का आश्वासन दिया था,सूची दिए जाने के बाबजूद अब तक किसानो के धान की तौल नही हो सकी।जिसके कारण केंद्र के बाहर कई किसानो का खुला व पड़े धान के बोरे भीग रहे है।
फ़ोटो