Tuesday , October 29 2024

इटावा जसवंत नगर महिला सशक्तीकरण को लेकर महिला पुलिसकर्मियों ने गांव ने चलाया अभियान

*इटावा-जनपद इटावा में महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के अंतर्गत थाना जसवंतनगर पर नियुक्त महिला बीट अधिकारियों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र के गांव में पहुंचकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों को रोकने के बारे में किया गया जागरूक।*

दिनांक 07.01.2022 दिन शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जनपद में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु महिला आरक्षियों को बीट वितरित की गयी थी जिसके क्रम में जनपद के थाना जसवंतनगर पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।इस मीटिग में बीट आरक्षियों द्वारा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाई जा रही पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं- महिला हेल्प लाइन 1090, यूपी-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181, हेल्पलाइन 1076 आदि के बारे में जागरुक किया तथा उपस्थित सभी महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया साथ ही पुलिस सहायता के लिए विजिटिंग कार्ड वितरित किए गए