Monday , November 25 2024

इटावा राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा*

*राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा*

जसवंतनगर। सहारा व पर्ल्स कंपनियों में गरीबों द्वारा निवेश करोड़ों रुपए की वापसी हेतु राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव की अगुवाई में एसडीएम नम्रता सिंह को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि देशभर के करोड़ों गरीबों का रुपया डकार जाने वाली इन दोनों कंपनियों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद छ: साल में भी दो प्रतिशत से ज्यादा लोगों को अब तक रुपए वापस नहीं मिल सके हैं। श्री यादव ने कहा कि सरकार इस मामले में हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है और गरीब पीड़ित निवेशक भुखमरी व आत्महत्या करने को मजबूर है। ज्ञापन के माध्यम से करीब छ: करोड़ निवेशकों का तकरीबन 50 हजार करोड़ रूपया शीघ्र दिलाए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेसी नेता लख्मीचंद दीक्षित, आलोक यादव, राम नरेश यादव, लालमन बाथम, यादवेंद्र सिंह यादव, तुलसीदास शुक्ला, राजपाल यादव, गंभीर सिंह यादव, बृज किशोर शाक्य, अमन यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।