Saturday , November 23 2024

इटावा बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे श्याम प्रकाश दुबे उर्फ़ छोटे के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।

इसी साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है । आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है इसी के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे श्याम प्रकाश दुबे उर्फ़ छोटे के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।

वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान, वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित डेढ़ दर्जन नेताओं ने भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन-हितकारी नीतियों में अपना विश्वास जताते हुए भाजपा में शामिल होने का निश्चय किया ।

शामिल होने वाले नेताओं को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने भाजपा का पटका एवं माला पहनाकर सदस्यता दिलवाई ।

जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश भर में अलग-अलग दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं वो जनता का भाजपा पर बने विश्वास को दर्शाता है।

भाजपा आपकी पार्टी है इसमें कोई भी कार्यकर्ता कल अध्यक्ष और मुखिया तक बन सकता है। क्योंकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के पद पर चलती है। हम शासन प्रशासन के हिसाब से चलते हैं, लोगों ने सपा, बीएसपी और कांग्रेस का शासन देखा है। इनके शासन में दिन में कोई बच्ची स्कूटी से नहीं निकल सकती थी क्योंकि सपा और बसपा के अराजकतत्व स्कूटी छीन लिया करते थे, लेकिन जबसे बीजेपी सत्ता में आई तबसे ऐसा होना बंद हो गया।

श्याम प्रकाश दुबे उर्फ़ छोटे के नेतृत्व में संत कुमार दोहरे प्रधान शेरपुर, आदेश तिवारी पूर्व प्रधान शेरपुर, कल्लू यादव बीडीसी महेवा,बृजेश शुक्ला पूर्व बीडीसी बम्होरा, बबलू तिवारी, विपिन तिवारी बहेड़ा से, रवि दुबे महेवा, नाज अली, महबूब अली कोठी शेरपुर से, कुलदीप यादव, बृजेंद्र पाल, लाल सिंह पाल, धीरज भदौरिया, अंकित राजावत शकूरपुर से, अनोखे ऋषीश्वर हर्राजपूरा, भुवनेश तिवारी मुबारकपुर से, शिव प्रकाश दुबे, शिवांश दुबे मलहपुर ने भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए भाजपा में शामिल हुए ।

इस मौके पर भर्थना विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, सतेंद्र राजपूत बासु चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुशील राजपूत, सह- जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें ।