*क्षेत्र के 85वर्षीय आढ़तिया ने ली अन्तिम सांस*
जसवंतनगर/इटावा। क्षेत्र के प्रमुख आढ़तिया रहे महलई गांव निवासी रामसेवक शाक्य का करीब 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
स्वर्गीय शाक्य ने सन 1980 के बाद से आलू लहसुन प्याज की आढ़त का काम नगर में छिमारा रोड पर शुरू किया था। बाद में नवीन मंडी परिषद में भी दुकान आवंटित करा ली थी। वे करीब तीन दशक तक लगातार प्रमुख आढ़तियों में शुमार थे। काफी समय से उन्हें सांस लेने में प्रॉब्लम थी और इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी व इटावा के एक निजी चिकित्सक की देखरेख में चल रहा था। बीती रात करीब 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली तो पूरा घर गमगीन हो गया। क्षेत्र के कई व्यापारियों समाजसेवियों व नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। उनकी दो शादीशुदा बेटियों के अलावा दो पुत्र नरेंद्र व संजीव शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं जबकि एक छोटे पुत्र बीज विक्रेता हैं।