औरैया में प्रेशर पाइप खुलने से रुकी मालगाड़ी, नई दिल्ली- हावड़ा रेल रूट पर 15 मिनट का लगा ब्रेक
कंचौसी स्टेशन की पश्चिमी केबिन के पास लूप लाइन से मेन लाइन आते समय वैगन का प्रेशर पाइप खुल गया। मालगाड़ी खड़ी हो जाने से मेन लाइन पर ट्रेन संचालन थम गया करीब पंद्रह मिनट तक नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट बाधित रहा।
औरैया दो वुगियो के बीच प्रेशर पाइप खुलने से मालगाड़ी शनिवार मध्याह्न कंचौसी रेलवे स्टेशन की पश्चिमी केबिन के पास खड़ी हो गई। स्टेशन पर लूप लाइन से मेन लाइन पर लाते समय मालगाड़ी रुकने से नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर संचालन बाधित हो गया। इस दौरान दिल्ली से कानपुर जा रही आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को करीब 15 मिनट रोका गया, वहीं पीछे आ रही ट्रेनें भी जहां की तहां खड़ी हो गईं। आनन फानन प्रेशर पाइप जोड़कर मालगाड़ी रवाना करने के बाद रेल यातायात सुचारु हो सका।
मालगाड़ी इटावा से कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर जा रही थी, जिसे शनिवार को अपरह्न कंचौसी रेलवे स्टेशन की पश्चिमी केबिन के पास लूप लाइन से मेन लाइन पर लाया जा रहा था। इस बीच दो वैगन के बीच (संख्या 19-20) का अन कपल प्रेशर पाइप किसी कारण खुल जाने से गार्ड ने लोको पायलट को सतर्क किया। मालगाड़ी लूप लाइन से मेन डाउन लाइन में आ रही थी। इस दौरान अचानक पाइप खुल गया। एकाएक मालगाड़ी रुकने की वजह से स्टेशन स्टाफ में खलबली मच गई। परिचालक कंट्रोल को दी गई सूचना के आधार पर कैरिज एंड वैगन की टीम पहुंची। वहीं स्टेशन मास्टर महेन्द्र बाबू ने बताया कि मालगाड़ी के वैगन में चावल भरे बोरे हैं। प्रेशर पाइप खुलने की वजह से मालगाड़ी को रोका गया था। मशक्कत बाद डाउन लाइन में ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा सका था। प्रभावित ट्रेनों में आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस के अलावा दो मालगाड़ियां डाउन में रही।
रिपोर्टर आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद