*इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 03.01.2022 की रात्रि को मेडिकल स्टोर संचालक दो भाईयों के साथ पिस्टल व नगदी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*कब्जे से लूटी हुयी 01 पिस्टल, 01 तमंचा 315 बोर,01 चाकू, 01 स्कूटी लूट की घटना में प्रयुक्त व 2000/- नगद बरामद किए गए ।*
जनपद में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराने एवं अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.01.2022 की रात्रि को मेडिकल स्टोर संचालक दो भाईयों के साथ पिस्टल व नगदी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।उक्त लूट की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस से 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया
पुलिस टीमें इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु निरंतर प्रयासरत थी । इसी क्रम दिनांक 07/08.01.2022 की रात्रि को मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी कि 04 बदमाश 02 अलग-अलग दोपहिया वाहनों पर लॉयन सफारी से लुहन्ना चौराहा की तरफ आ रहे जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल कार्यवाही करते हुए लुहन्ना चौराहा से लॉयन सफारी की तरफ जाने वाली सडक पर सघनता से चैंकिग करने लगे । तभी कुछ देर बाद 02 दोपहिया वाहन सवार 04 व्यक्ति पुलिस टीम को आते हुए दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के इशारा करने पर रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त दोपहिया वाहन सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा स्वंय का बचाव कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर लौहन्ना चौराहा से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर , 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 01 अवैध तमंचा 315 बोर , 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 01 अवैध चाकू, 01 स्कूटी बरामद हुयी ।
*पुलिस पूछताछ-*
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद तमंचा एवं पिस्टल के संबंध में जरुरी प्रपत्र तलब करने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों से द्वारा बताया गया कि यह पिस्टल हम लोगो द्वारा दिनांक 03.01.2022 की रात्रि को थाना सिविल लाइन क्षेत्र अन्तर्गत टोयटा एजेन्सी के पास हाइवे पर मेडिकल स्टोर संचालक से लूटी थी ।
उक्त लूट की घटना के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त मो0 सोहेल द्वारा बताया गया कि अभियुक्त मोहित पूर्व में संजीव तिवारी के मेडिकल स्टोर पर काम करता था, मोहित को मेडिकल संचालकों के पैसे के लेनदेन के संबंध में पूर्ण जानकारी थी एवं उसे यह भी पता थी कि सोमवार के दिन दवा खरीदने के लिये मेडिकल संचालक अपने साथ पैसै लेकर अपने घर जसवंतनगर जाते है । मोहित द्वारा मेडिकल संचालकों की कई दिन रेकी करने उपरान्त सही मौका पाने पर हम लोगो द्वारा योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर टोयटा एजेन्सी के पास मेडिकल संचालक संजीव तिवारी के बडे भाई प्रदीप तिवारी को लोहे कि सरिया से हमला किया परन्तु वह घायल होने के उपरान्त वहॉ से बच निकला । तभी कुछ देर बाद संजीव तिवारी पर हम लोगो द्वारा उसके सिर पर सरिया से हमला किया गया जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गया एवं वही गिर गया । इसी का फायदा उठाकर हम लोगो द्वारा उसकी पिस्टल एवं पर्स लूट लिया गया । पर्स में 5000/- रुपये एवं उसकी पत्नी का क्रेडिट कार्ड मिला । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से बरामद स्कूटी एवं मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि योजनाबद्ध तरीके से उक्त लूट की घटना को कारित करने के लिए दिनांक 31.12.2021 को स्कूटी यूपी 75 यू 8857 को हम लोगो द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र से चुराया गया था । जिसके संबंध मे पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली से जानकारी की गयी तो उक्त स्कूटी चोरी को संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 06/22 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत पाया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
मो0 सोहेल पुत्र एहसान निवासी लडैती भवन कटरा बल सिंह थाना कोतवाली इटावा
सौरभ पुत्र मुकेश निवासी मडैया ख्याली राम थाना कोतवाली इटावा
मो0 सादिक उर्फ साजिद पुत्र मेहरुद्दीन निवासी बिचारपुरा थाना सिविल लाइन इटावा
मोहित पुत्र संजीव कुमार निवासी मडैया ख्यालीराम थाना कोतवाली इटावा
*बरामदगी-*
01. 01 पिस्टल 32 बोर (लूटी हुयी), 02 खोखा कारतूस 32 बोर, 02 जिंदा कारतूस 32 बोर
02. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू
03. 01 होण्डा एक्टिवा स्कूटी यूपी 75 यू 8857 (चोरी की )